Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur: (गौरव शर्मा): पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दलपत की मढैय्या की निवासी महिला का शव शुक्रवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोप है कि महिला की गला दबाकर हत्या उसके पड़ोसी ने अपने रिश्तेदारों के साथ की थी। पुलिस ने इस मामले में पड़ोसी को हिरासत में लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ने बताया कि दलपत की मढैय्या निवासी विनोद ने दो अक्टूबर को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी अमरेश दोपहर के समय घर से चारा लेने के लिए निकली थी। देर शाम तक जब अमरेश घर नहीं पहुंची तो परिजन ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद जब अमरेश का पता नहीं लगा तो परिजन थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पड़ोसियों से पूछताछ की। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पूछताछ में अमरेश की हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद शुक्रवार को गांव जटपुरा के जंगल से अमरेश के शव को बरामद कर लिया गया है। मृतका के पड़ोसी ने पूछताछ में बताया है कि उसने महिला की हत्या अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर की है। पुलिस ने पड़ोसी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।