Hapur Crime News Khabarwala24News Hapur: थाना हापुड़ देहात में एक व्यक्ति ने अपने सगे भतीजों पर हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। चाचा ने चारों भतीजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में अनुज विहार सोटावाली निवासी ताराचन्द ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके भाई पर कुछ रुपए उधार थे। वह 23 मई को सब्जी मण्डी में सुबह अपने भाई से अपने उधार के 50 हजार रुपये का तगादा कर रहा था। अपने पिता से तगादा होता देखकर उसके भाई के चारों पुत्रों ने लाठी व डंडे लेकर आ गए और उसके साथ मारपीट व गाली गलोच करने लगे। उसने जब इसका विरोध किया तो उसे और ज्यादा पीटकर घायल कर दिया। घायल करने के बाद चारों भतीजों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे घायल अवस्था में एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उपचार के बाद वह अब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।