Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur: एटीएम में भोले भाले लोगों का पासवर्ड देख व उनके कार्ड बदलकर लोगों के खातों से पैसे निकालने वाले शातिर आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला (Hapur Crime News)
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गढ़ रोड स्थित हिटाची के एटीएम पर एक व्यक्ति काफी देर से खड़ा है, और ATM में लगे कैमरो के साथ भी छेडछाड कर रहा है।इस सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे देता था वारदात को अंजाम (Hapur Crime News)
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जो लोग एटीएम से पैसा निकालने आते हैं, तथा जो एटीएम के बारे में कम जानकारी रखते है या वृद्ध होते है, जो पैसे नही निकल पाते है । वह उनके एटीएम से पैसा निकालने वालो के साथ एटीएम मे घुसकर उनकी गतिविधियो को देखकर उनके द्वारा एटीएम मे डाले जाने वाले पासवर्ड को देख लेता है। जब उनका पैसा नहीं निकल पाता है तो उनकी सहायता करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बड़ी सफाई से बदल देता है और कही दूसरी जगह जाकर उसके एटीएम व पासवर्ड से उसके खाते से पैसा निकाल लेता है।
सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए करता था हेलमेट का प्रयोग (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एटीएम में लगे कैमरों से अपनी पहचान बचाने के लिये हैलमेट पहनकर पहले कैमरो के रुख को बदल देता है। यह काम वह पिछले करीब छः माह से कर रहा है। इससे पहले भी इस एटीएम में आकर वारदात कर चुका है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पड़ा गया आरोपी संतोष कुमार निवासी म.नं. 106 पल्लवपुरम फैस-2 (पल्डा) थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ है। उसके कब्जे से 1240 रुपये और विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड बारमद किए गए।