Khabarwala24 News Hapur : Hapur Crime News कोतवाली हापुड नगर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरी के आभूषण खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार कर हजारों रुपये की नगदी, सोने चांदी के आभूषण, विदेशी नोट, ताला तोड़ने के उपकरण और तमंचा बरामद किए है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
शहर में पिछले दिनों एक मई को मोहल्ला चमरी स्थित मनीष के घर और चमरी मोहल्ले में ही 23 जून को अंजू के घर को निशाना बनाते हुए नगदी, आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी हो गए थे। पुलिस ने दोनों वारदातों का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि डीएवी स्कूल के पास घरों में चोरी करने वाला आरोपी खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी और चोरी के आभूषण खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार कर लिया।
कौन है पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में परतापुर थाना पिलखुवा निवासी शाहिद उर्फ शाहिल व सुनार गढ़ी मोहल्ला पिलखुवा निवासी संजय है।
यह किया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 16136 रुपये, सोने चांदी के आभूषण, ताला तोड़ने का उपकरण, ड्रिल मशीन, यूएस समेत यामार के नोट व तमंचा बरामद किया गया है।
वारदात कर सुसराल पहुंच जाता था आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी शाहिद ने बताया कि मुकदमों की तरीख पर यहां न्यायायालय में आता था। मौका पाकर बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर मेरठ के भावनपुर में अपनी ससुराल चला जाता था। पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर है उसके खिलाफ गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ जनपद के विभिन्न थानों में करीब 18 मुकदमें दर्ज हैं।