Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur) : Hapur Crime News गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अपमिश्रित/कच्ची शराब बनाने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची शराब व लहन तथा कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कच्ची/अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा अपमिश्रित/कच्ची शराब बनाने वाले दो आरोपियों को जंगल ग्राम चकलठीरा नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में कच्ची शराब व लहन तथा कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि कच्ची/अपमिश्रित शराब बनाने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगी। किसी भी हाल में अवैध शराब नहीं बनने दी जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कैलाश निवासी ग्राम चकलठीरा थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ व यादराम निवासी ग्राम चकलठीरा थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ है।
यह किया गया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब, कच्ची शराब बनाने के उपकरण (ड्रम, कुन्डा, पतीली, ढक्कन (पाला), पाइप व बाल्टी आदि) बरामद किया गया है। जबकि 3. 300 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया।