Hapur Crime News Khabarwala 24 Hapur (गौरव शर्मा): बाबूगढ़ थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कार और बाइक को बरामद किया है। दोनों वाहनों के नंबरों के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में गिरी कार
मिली जानकारी के अनुसार छावनी-बीबीनगर के 57 चौराहा के पास बुधवार रात को एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। जिसमें कुछ लोग सवार थे। अचानक से कार का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में पहुंच गई। मौके से निकल रहे ग्रामीणों ने कार से उतर फरार होते हुए कुछ लोगों को देखा था। कार खेत में गिरने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर थाने आ गई।
चोरी का प्रयास, बाइक छोड़ भागे
इसके अलावा बछलौता रोड पर एक व्यक्ति की कार घर के बाहर खड़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार रात के समय बाइक सवार चोर कार में चोरी करने के लिए पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने कार का लॉक तोड़ दिया था। तभी कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। जिस पर जाग हो गई। इसी दौरान कार का स्वामी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद आरोपी अपने साथ लाए बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
क्या कहती हैं थाना प्रभारी
बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों वाहनों के नंबरों के आधार पर पुलिस उनके स्वामियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।