Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Hapur Crime News गढ़मुक्तेश्वर में ई-रिक्शा पर स्टंट करने वाले नाबालिग ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर ई-रिक्शा को सीज कर दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें कुछ युवक तेज आवाज में गाना बजाते हुए ई-रिक्शा पर स्टंट कर रहे थे। एक युवक ई-रिक्शा की छत पर बैठा था। युवक हंगामा करते हुए गुजर रहे थे।तेज आवाज में गाना बजने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया (Hapur Crime News)
वीडियो वायरल होने के बाद गढ़मुक्तेश्वर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट पुलिस ने उक्त नाबालिग ई-रिक्शा चालक को पुलिस हिरासत में लेकर ई-रिक्शा को एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने की अपील (Hapur Crime News)
हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरूद्ध हो अन्यथा विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।