Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही पिछले करीब आठ माह से एक युवती को प्रताड़ित कर रहा था। विरोध करने पर सिपाही ने युवती को गोली से उड़ने तक की धमकी दे दी। युवती ने सिपाही पत्नी से शिकायत की, फिर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी सिपाही की तलाश में जुटी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती ने बताया कि वह थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा स्थित एक गैस एजेंसी पर नौकरी करती है। गैस एजेंसी के पास मनीष कुमार नामक व्यक्ति किराए के मकान में रहता है। आरोपी मनीष विवाहित है और उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में उसकी तैनाती पुलिस लाइन में चल रही है। करीब आठ माह पहले वह गैस एजेंसी पर पहुंचा था।
गैस सिलेंडर लेने की बात कर उसने पीड़िता का नंबर पता कर लिया। इसके बाद वह आए दिन पीड़िता को काल कर परेशान करने लगा। काल पर आरोपित ने पीड़िता से अश्लील बातें की। विरोध पर आरोपित ने पीड़िता को बदनाम करने की धमकी दी। इस पर पीड़िता नहीं मनीष की पत्नी से उसकी शिकायत की। पत्नी के समझाने के बावजूद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
पीड़िता ने बदल लिया मोबाइल नंबर (Hapur Crime News)
पीड़िता ने आरोपी से परेशान होकर अपना मोबाइल नंबर बदल दिया। आरोप है कि चार जुलाई 2023 को आरोपी गैस एजेंसी पर पहुंचा और पीड़िता से उसका मोबाइल नंबर पूछने लगा। मना करने पर आरोपित ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। यह घटना गैस एजेंसी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। मामले में पुलिस ने कोतवाली में शिकायत की। इसके बाद 11 सितंबर 2023 को पुलिस ने पीड़िता व आरोपी को कोतवाली बुलाया। जहां आरोपित ने पीड़िता से माफी मांगी और दोबारा उसे परेशानी करने का भरोसा दिलाया था।
पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी (Hapur Crime News)
कोतवाली में फैसला होने के बाद पीड़िता नगर की एक अन्य गैस एजेंसी पर नौकरी करने लगी। 18 मार्च को पीड़िता गैस एजेंसी पर जा रही थी। रास्ते में आरोपी आया और उससे जबरदस्ती बात करने का दवाब बनाकर छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने उसके खिलाफ शिकायत की तो वह सुसाइड करके उसे भी तथा जो उस पर कार्रवाई करेगा उन्हें भी सुसाइडनोट लिखकर फंसा देगा।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।