Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव में आरोपियों ने एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर गला घोट कर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरी मामला (Hapur Crime News)
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी गर्भवती महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 25 अप्रैल की सुबह वह अपने घर में घरेलू काम-काज कर रही थी तभी नफीस व रहीस , वसीम व आरिफ (निवासी ग्राम कमालपुर, थाना पिलखुवा जिला हापुड़) अपने हाथों में हथियार लेकर गाली गलौच करते हुए जबरन घर में घुस आए और कहा कि तेरा घर वाला और तेरा देवर कहां है? पीड़िता ने बताया कि वो यहाँ नहीं हैं तभी उपरोक्त सभी व्यक्ति आग बबूला हो गए और कहने लगे तेरे ससुर को तो हमने उठवा दिया है और इन दोनों को भी हम उठाने आए हैं । पीड़िता डर के मारे अंदर कमरे की ओर भागी। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसके गले में पड़े दुपट्टे से उसका घोटा तथा जान से मारने की नीयत से कोई धारदार हथियार उसकी पीठ में घोंप दिया। जिससे वह गिर गई।
जान से मारने की धमकी दी (Hapur Crime News)
पीड़िता ने बताया कि वह गर्भवती है। आरोपी ने उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी जान से मारने की नीयत से जोर से लात मारी। शोर सुनकर उसकी सास व बुआ मौके पर पहुंची तो उनकों भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर ग्राम कमालपुर थाना पिलखुवा निवासी नफीस, रहीस, वसीम और आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।