Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बैंक के पास हुई दंपत्ति के साथ हुई हजारों रुपये की लूट की वारादात का बाबूगढ़ पुलिस ने अल्प समय में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। लूटी गई रकम पुलिस ने बरामद कर ली है।
क्या था पूरा मामला (Hapur Crime News)
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरौली निवासी ओमप्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एक जून को वह अपनी पत्नी फुलवती देवी को साथ लेकर बैंक से रुपये निकलवाने के लिए बाबूगढ़ छावनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया गया था। उन्होंने अपने खाते से पैसे निकले और रुपये एक पन्नी की थेली में रखकर अपनी पत्नी को दे दिए । बैंक से पैसे लेकर वह पेदल पेदल डिपो रोड से अपने घर जा रहे थे । इसी बीच बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर रुपये से भरी थेली छीन ली और फरार गया। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
क्या बोले एसपी (Hapur Crime News)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि एक जून को बाबूगढ़ क्षेत्र में एक लूट की वारदात हुई थी। एक दंपत्ति बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे। उनके 42500 रुपये छीन लिए गए थे। लूट की सूचना मिलते ही सीओ सिटी अपनी टीम के साथ इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिए जुट गए थे। 24 घंटे से भी कम समय में वारदात का पर्दाफाश किया गया था। इस वारदात में एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बैंक में केवाईसी के काम से गया था। घर में कुछ पैसों की आवश्यकता थी, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
यह किया गया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपी बाल अपचारी के कब्जे से लूटी हुई शत-प्रतिशत नकदी, बैंक पासबुक व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।