Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News जनपद के थाना हाफिजपुर पुलिस ने बन्द दुकानों/मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामना, नगदी और वारदात में प्रयुक्त आयशर कैंटर बरामद किया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार (Hapur Crime News)
पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हाफिजपुर थाना क्षेत्र में आशियाना कालोनी स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसी बीच हाफिजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य कैंटर गाड़ी में जा रहे थे। इस सूचना पर हाफिजपुर थाना प्रभारी विजयकुमार गुप्ता ने टीम के साथ सादिकपुर सलाई कट के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच एक संदिग्ध कैंटर आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कैंटर को कब्जे में लेकर चोरी का माल बरामद कर लिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सलमान निवासी मोहल्ला कोटला मेवातियान थाना हापुड नगर, शादाब निवासी कोठी गेट गंज हाल पता आशियाना कॉलोनी थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ व फरहान निवासी मोहल्ला काली मस्जिदकिला कोना थाना हापुड नगर जनपद हापुड़ हैं।
यह किया गया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त 22,000 रुपये, चोरी का सामान (15 आल्टीनेटर, 24 कार की बैटरी, 08 कार के एसी कम्प्रेसर व 18 सैल्फ आर्मेचर), पीड़ित के दस्तावेज (चैक बुक, आधार कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र) व एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त कैंटर गाड़ी बरामद की है।