Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur:सिंभावली पुलिस ने होटल के बाहर से एंबुलेंस चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई एंबुलेंस बरामद की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस और जनपदीय एसओजी टीम ने एंबुलेंस चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर को सनसिटी कालोनी थाना सिटी संगरुर जिला सदरसंगरुर पंजाब निवासी सुखपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी थी।उसने बताया कि 13 अक्टूबर को एंबुलेंस से संगरूर पंजाब से मरीज लेकर मुरादाबाद छोड़ने आया था।मरीज को छोड़कर वापस जाते समय बक्सर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ में गोल चक्कर के पास एक होटल के बाहर एंबुलेंस को खड़ा कर दिया और रात्रि में कमरा लेकर आराम किया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Hapur Crime News)
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सुबह उठकर देखा तो होटल के बाहर से एंबुलेंस गायब थी।होटल मालिक और कर्मचारियों की मदद से इधर-उधर तलाश किया,लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज का मामले की जांच शुरू कर दी।सोमवार को पुलिस टीम ने घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी हरप्रीत सिंह निवासी ग्राम टोटाबंद थाना आमानाका जनपद रायपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।जिसके कब्जे से चोरी की विंगर एंबुलेंस बरामद हुई है।