Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur:कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला करीमपुर निवासी एक महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी का आरोप है कि पति उससे दस लाख रुपये की मांग करते हुए गर्म प्रेस लगाता है। इतना ही नहीं उसके साथ कई दिनों से मारपीट कर रही है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला (Hapur Crime News)
मोहल्ला करीमपुरा निवासी अविदा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति अमन उर्फ नफीस पुत्र रफीक निवासी करीमपुरा उसके साथ मारपीट कर गाली गलौच करता है । गर्म प्रेस लगाता है और दस लाख रुपये की मांग करता है। पीड़िता ने बताया कि तीन दिन से उसके साथ मारपीट कर रहा है और घर से बाहर भगाता है। पीड़िता ने आरोप लाया कि उसे जान का खतरा है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।