Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कटीरा जाफराबाद निवासी एक व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि पीड़ित से आरोपी ने जमीन का सौंदा कर 6 लाख रुपये से लिए, लेकिन न तो पैसे वापस दिए और न ही बैनामा किया। इतना ही नहीं आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कटीरा जाफराबाद निवासी शिवम चौहान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसे पलवाडा खादर में जमीन की आवश्यकता थी। पिछले साल 13 सितंबर को सुनील कुमार निवासी शाहपुर चौधरी पलवाडा खादर मे स्थित आनन्द फार्म हाउस पर मिला तथा अपनी फर्द दिखाते हुए अपनी जमीन बेचने के लिए कहा। पीड़ित ने बताया कि जमीन देखकर सौदा तय करने को कहा तो सुनील यादव ने जमीन दिखाई जो उसे पसंद आ गई।
न पैसे वापस लौटाएं, न किया बैनामा (Hapur Crime News )
पीड़ित ने मुकदमें में बताया कि उसका 15 लाख रुपये मे सुनील यादव से पूरी जमीन का सौदा तय हो गया। सुनील यादव द्वारा ब्याना मांगने पर प्रार्थी ने मनोज कुमार निवासी सिकन्दरपुर व सावेज निवासी पलवाडा, मांगेराम निवासी ग्राम नान जिला हापुड के सामने 3 लाख रुपये नकद व 3 लाख रुपये का अपने खाते का चैक दिया। सुनील यादव ने चैक कैश करा लिया। तय सौदे के अनुसार 25 सितंबर 2023 को जमीन का बैनामा कराना था लेकिन न तो उसके पैसे वापस मिले और न ही उसको जमीन का बैनामा किया। इतना ही नहीं उसके जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
बहादुरगढ़ पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
