Khabarwala 24 News Hapur : Hapur Crime News कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला मदरसा सादात में एक घर में छापा मार कार्रवाई कर अवैध बूचड़खाने का पर्दाफाश किया है। पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से पशु के अवशेष और पशु काटने के उपकरण बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
उपनिरीक्षक सौरभ गंगवार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह पुलिस टीम के साथ मरकज मस्जिद के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मोहल्ला मदरसा सादात में ताहिर के घर पर भैंस काट रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने देखा कि पांच लोग भैंस काट रहे हैं। पुलिस को आता देख आरोपी छत के रास्ते फरार हो गए।
यह किया बरामद (Hapur Crime News )
पुलिस ने मौके से पशु के अवशेष, भैंस काटने के उपकरण, एक दाव, तीन छुरी, एक मस्करा, एक रस्सी आदि बरामद किया गया।
इनके खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा (Hapur Crime News )
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मोहल्ला मदरसा सादात, सहरे वाली गली निवासी ताहिर, आदिल, आरिफ, हाजी साहिद, मोहसिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।