Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur):Hapur Crime News पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहननगर कालोनी में 30 जनवरी की देर शाम विधवा महिला की हत्या की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने मृतका के पुत्र को देहपा रोड पर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा व एक तमंचा बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब के लिए रुपये न देने पर उसने मां की हत्या की थी। पहले हथौड़े से सिर पर वार किया फिर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
मोहननगर कालोनी गली नंबर तीन निवासी विधवा महिला शकुंतला के दो पुत्र थे। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उनके एक पुत्र की मृत्यु हो गई थी। वर्तमान में महिला एक पुत्र विनोद गिरि के साथ रहती थी। महिला के घर पर पड़ोसी की कार खड़ी थी। 30 जनवरी की देर शाम पड़ोसी कार लेने मृतका के घर पहुंचा। मकान का ताला लगा होने और महिला का शव अंदर पड़ा देख पड़ोसी ने मामले की सूचना पुलिस और विवाहित बेटी को दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और महिला की बेटी मौके पर पहुंची और ताला तोड़ तो महिला का शव लहूलूहान हालत में पड़ा था।
पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार (Hapur Crime News)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के पुत्र विनोद गिरी को इस हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब के लिए रुपये न देने पर उसने पहले हथौड़े से सिर पर वार किया, जीवन रह रहे इसकी संतुष्टि के लिए तमंचा से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया था।