Khabarwala 24 News Hapur : Hapur Crime News कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन कालोनी में संपत्ति को लेकर सपा नेता जहीर सलमानी के बेटे इमरान ने एक सप्ताह पूर्व अपनी सौतेली मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त अवैध .32 बोर का पिस्टल बरामद किया है।
क्या था पूरा मामला (Hapur Crime News)
सपा नेता जहीर सलमानी ने गत शनिवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसने अपने जीवन में दो निकाह किए हैं। उसकी पहली पत्नी का नाम फातिमा है । जिससे उसे चार बच्चे हैं। सबसे बड़े पुत्र का नाम इमरान है, दूसरी लडकी इमराना, तीसरा लडका रिजवान, चौथी लडकी शहाना है । बडी लड़की इमराना का निकाह हो चुका है । उसकी दूसरी पत्नी का नाम नाजरीन है । जिससे उसके एक लड़का रिहान है। जिसकी उम्र 16 वर्ष है।
सौतेली मां से रखने लगा था रंजिश (Hapur Crime News)
मुकदमें में पीड़ित ने बताया कि करीब दो माह पहले ग्राम चित्तौली में कुछ भूमि अपनी पत्नी नाजरीन व बेटे रिहान के नाम पर खरीदी थी। जिससे उसका बड़ा लडका इमरान उसकी दूसरी पत्नी नाजरीन से रंजिश रखने लगा था। प्रार्थी की नाजरीन व इमरान के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। जिसमें पहले भी कई बार कहा सुनी हुई थी। पीड़ित ने दोनों का बीच बचाव किया था।
मुकदमें में बताया गया कि 30 मार्च को वह अपनी सम्पत्ति के काम से तहसील हापुड़ में आया था। तभी उसके घर पर काम कर रहे मजदूर मजदूर दिलशाद नें दोपहर करीब एक बजे दोपहर उसे सूचना दी कि नाजरीन को गोली लगी है तथा उन्हें देवनन्दनी अस्पताल लेकर जा रहे है । जिस पर वह देवनन्दनी अस्पताल पहुंचा तो डाक्टरो नें प्रार्थी की पत्नी नाजरीन को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके लड़के इमरान का फोन भी बन्द आ रहा है तथा वह गायब है। उसे पूरा यकीन है कि उसी ने सम्पत्ति के बटवारे को लेकर उसकी पत्नी की हत्या की है । बेटे इमरान की संगत अच्छी नही थी। इमरान नें अपने अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मेरी पत्नी की हत्या की है।
आरोपी की तलाश में जुटी थी पुलिस (Hapur Crime News)
सपा नेता की पत्नी की हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपी इमरान की तलाश में जुट गई। पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाने के साथ साथ सर्विलांस भी मदद लेने शुरू कर दी। हालांकि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया था। एसपी अभिषेक वर्मा लगातार इस घटना का संज्ञान लेने में जुटे रहे और आरोपी की तलाश में गठित टीम को आवश्यक निर्देश देते रहे। पुलिस ने हत्यारोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सबली अंडर पास के पास से आरोपी सपा नेता के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद कर ली है।