Hapur Crime News Khabarwala 24 Hapur Crime News :(गौरव शर्मा) पिलखुवा कोतवाली में पूर्ति निरीक्षक की ओर से एक राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा गरीबों को वितरित करने के लिए आए राशन की कालाबाजारी की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
पूर्ति निरीक्षक प्रीति रानी ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि मोहल्ला रमपुरा निवासी मुकेश चंद शर्मा की राशन की दुकान है। 09 अक्टूबर को दुकान का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के समय दुकान बंद पाई गई थी। जिसके बाद टीम ने राशन डीलर के मोबाइल पर फोन किया और दुकान के भीतर रखे स्टाक की जांच कराने के लिए कहा। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब राशन डीलर मौके पर नहीं पहुंचा तो मौके पर मौजूद लोगों की मौजूदगी में दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई। कार्डधारकों से पूछताछ करने के बाद पता लगा कि 76 लोगों के वह ई-पाश मशीन में अंगूठा तो लगवा लेता है, लेकिन उन्हें राशन नहीं देता है। इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर सील खोलकर दुकान में रखे स्टाक की जांच करने का निर्देश दिया गया और राशन डीलर को एक नोटिस दिया गया था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
10 अक्टूबर को दुकानदार ने नोटिस प्राप्त किया था। 18 अक्टूबर को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। जब टीम जांच करने के लिए पहुंचीdso तो राशन डीलर का पुत्र पंकज शर्मा मौके पर पहुंचा। जब टीम ने राशन की दुकान की सील खोली तो उसमें 63.11 कुंतल गेंहू और 174.82 कुंतल चावल की नफानाजायज कमाने के उद्देश्य से कालाबाजारी की गई। इस मामले में राशन डीलर के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।