Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी नाबालिग को युवक बहला फुसलाकर किठौर रोड स्थित ओयो होटल में ले गया। यहां युवक ने होटल मैनेजर की मदद से नाबालिग के साथ जबदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी युवक घटना के बारे में किसी को बताने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर मोहल्ले के बाहर छोडक़र भाग गया। पुलिस ने नाबालिग के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक व होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
मोहल्ला निवासी पीडि़त पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री छह फरवरी की शाम करीब छह बजे घर से चाउमीन लेने गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश नहीं की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सात फरवरी की सुबह एक अंजान नंबर से फोन कर उसकी पुत्री ने पीडि़त को बताया कि वह काली मंदिर के पास रेलवे पार्क के पीछे खड़ी है। इस पर पीडि़त व पीडि़त की पत्नी तुरंत यहां पहुंचे और पुत्री को घर ले आए।
पुलिस से की शिकायत (Hapur Crime News)
पीडि़त ने बताया कि उसकी पुत्री बहुत डरी हुई थी। कुछ देर बात पुत्री ने पीडि़त को बताया कि रेलवे पार्क के सामने बिरायनी लगाने वाला सोनू नाम का लडक़ा उसे बहला फुसलाकर किठौर रोड स्थित एक ओयो होटल में ले गया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद ओरापी युवक पीडि़त की पुत्री को काली मंदिर रेलवे पार्क के पास घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देकर छोडक़र चला गया। अापबीती बताने के बाद पीडि़त व पीडि़त की पत्नी पुत्री को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Hapur Crime News)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीडि़त पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक सोनू निवासी गांव दस्तोई व होटल मैनेजर शहजाद निवासी मोहल्ला रफीकनगर को गिरफ्तार कर लिया है।