Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Hapur Crime News पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चढ़त के दौरान वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर पक्ष के लोगों ने इस दौरान फांयरिंग भी की है। तीसरे फेरे के दौरान एक बार फिर से दाेनों पक्षों में मारपीट हुई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने वर पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं किसी भी पक्ष द्वारा कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में समझाौते की वार्ता चल रही है। पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
थाना बाबूगढ़ के एक गांव से एक युवक की बारात कोतवाली पिलखुवा के गांव कस्तला कासमाबाद आई थी। चढ़त के दौरान डांस करते समय शराब के नशा में वर पक्ष के लोगों की वधु पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद बुजुर्गों के समझाने के बाद वहां मामला शांत हो गया। बताया गया कि फेरे के दौरान बुलंदशहर के रहने वाले वर के दोस्त ने दोबारा से झगड़ा शुरू कर दिया। एक बार फिर से दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान आरोप है कि वधु पक्ष के एक लड़के को वर पक्ष के लोगों ने बाथरूम में बंद करके बुरी तरह से पीटा और फायरिंग भी की गई। इस दौरान फेरे का कार्य पूरा हो गया, लेकिन वधु पक्ष ने वधु को ससुराल भेजने से मना कर दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी (Hapur Crime News)
वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है, वर पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, विवाह संपन्न हों गया था, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, दोनों पक्षों में समझौते की वार्ता चल रही है।सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। फायिरंग की अभी पुष्टि नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।