Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur:बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द की युवती को मां और भाई ने झूठी शान की खातिर गला रेतकर व पेट्रोल छिड़क कर जला दिया था। इस घटना में युवती गंभीर रूप से जल गई थी। उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री काफी दिनों से बीमार चल रही थी। जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा था। सेहत में कोई सुधार न होने पर उसका भाई और मां गढ़मुक्तेश्वर नगर में स्थित एक हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां परिजनों को डॉक्टरों ने बताया कि युवती गर्भवती है। उसके बाद परिजन बाइक पर लेकर उसे घर के लिए निकल गए। इस दौरान परिजन एक गांव के जंगल में युवती को लेकर बाइक पर पहुंचे। भाई ने बाइक में रखे ब्लेड से बहन के गले को रेतकर लहूलुहान कर दिया। जबकि भाई ने मां के सहयोग से बहन के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी। चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद झुलसी युवती को पास के ही एक अस्पताल भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस विभाग में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था, जबकि मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया था।
उपचार के दौरान युवती की हुई मौत
गंभीर हालत में युवती को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।