Khabarwala24News Simbhavli(Hapur Crime News) थाना सिम्भावली पुलिस निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे से सरिया और लोहा चोरी करने वाले गिरोह के छह शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में सरिया, कपलर, एंगल, इलेक्ट्रॉनिक कांटा व घटना में प्रयुक्त कार व टाटा ऐस (छोटा हाथी) बरामद बरामद किया है।
क्या है मामले
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे से चोरी हुए सरिया की वारदात का मात्र 24 घण्टे में सफल पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने नवादा नहर पुलिया के पास से सरिया चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
ग्राम शाहजमाल थाना किठौर जनपद मेरठ, हाल निवासी- सर्वोदय स्कूल के पास हरोडा मोड कस्बा व थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ निवासी नदीम,
ग्राम तिगरी थाना सिम्भावली निवासी पिन्टू, ग्राम सिखैडा थाना सिम्भावली निवासी नजाकत , ग्राम हरोडा थाना सिम्भावली निवासी सलीम,ग्राम हरोडा थाना सिम्भावली निवासी फैजान , मोहल्ला नगला कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़ निवासी दिलशाद है।
शातिर अपराधी है नदीम
पुलिस ने बताया कि सरिया चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य नदीम शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़ व मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के
करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
यह किया गया बरामद
2 कुन्तल 48 किलोग्राम सरिया (मुडा हुआ)
2. 93 किलोग्राम लोहे के कपलर
2 कुन्तल 21 किलोग्राम टावर एंगल
एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा
घटना में प्रयुक्त एक सेन्ट्रो कार व एक टाटा ऐस (छोटा हाथी)