Hapur Crime News Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur) : यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की दिनेश नगर कालोनी में चोर एक घर से दस हजार रुपये और लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। बताया गया कि परिजन गांव मुकीमपुर में एक रिश्तेदार के यहां जागरण में गए थे कि यह वारदात हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार दिनेश नगर निवासी मोनू एक अस्पताल में काम करता है। रविवार की रात वह पत्नी के साथ पड़ोस के गांव मुकीमपुर में एक रिश्तेदार के यहां हो रहे जागरण में भाग लेने के लिए गए थे। बताया गया कि सोमवार को जब वह वापस घर लौटा तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था और सामान इधर उधर फैला पड़ा था। इसके देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने बताया कि चोर अलमारी में रखे दस हजार रुपये और लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह का कहना है मामले की जांच की जा रही है।