Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur): Hapur Crime News (अमजद खान) सिंभावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के सात (पांच बाइक, दो स्कूटी) दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
सीओ गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने बताया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पुलिस जगह जगह संदिग्ध वाहन और लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी क्रम में सिंभावली पुलिस ने खुड़लिया बाईपास के पास से चेकिंग करते समय अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे और निशानदेही पर चोरी किए गए सात वाहन बरामद किए हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी करते हैं। वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर दस से बारह हजार रुपये में बेच देते थे।
बैंक की किश्त टूटने का बहाना बनाकर बेचते थे वाहन (Hapur Crime News)
सीओ ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह वाहन की बैंक की किश्त टूटने का बहाना बनाकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे और सस्ते दामों पर लोगों को चोरी के वाहन बेच देते थे। आरोपियों से पूछताछ करने पर कई अन्य जानकारी मिली हैं जिनके बारे में जांच की जा रही है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मोहल्ला चौक थाना बीबी नगर निवासी मोहित चाहर, ग्राम रुस्तमपुर बढ़मार थाना कटघर जनपद मुरादाबाद व ग्राम कुराना थाना सिंभावली निवासी गोल्डी हैं।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा, दिल्ली, राजस्थान में चोरी, हत्या, लूट आदि अपराधों के करीब ढाई दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।