Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur) : Hapur Crime News पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव मीरपुर गढ़ी मे बंद बड़े मकान से चोरी ने नकदी सहित आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
गांव मीरपुर गढ़ी निवासी राजेंद्र कुमार एक कंपनी में ड्राइवर के पद पर कार्य करता हैं। उसकी पत्नी बच्चे सहित अपने मायके गांव कावी गई हुई थी। जिस कारण घर पर कोई नहीं था। शनिवार की सुबह ड्यूटी पूरी कर जब वह वापस घर पहुंचा तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर जांच करने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से आठ हजार की नकदी व सोने की चूड़ी, गले का हार व अंगूठी चोरी हो गए थे। घटना की जानकारी होने पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
क्या कहती है पुलिस (Hapur Crime News)
इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।