Hapur Crime News Khabarwala 24 Hapur News: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर छिजारसी टोल पर तैनात कुछ कर्मचारियों के साथ कार सवार तीन लोगों ने मारपीट कर दी। इसके बाद जब कार सवार जान से मारने की धमकी देकर फरार होने लगे। किसी प्रकार टोल पर तैनात अन्य कर्मचारियों ने तीनों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में टोल के प्रबंधक की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करा दी है।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर पिलखुवा के छिजारसी में टोल प्लाजा स्थित है। यहां पर तैनात प्रबंधक दीपक कुमार ने पिलखुवा कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार देर शाम को हापुड़ की ओर से एक कार आई। कार प्लाजा के लेन-17 पर पहुंची तो कार सवार तीन युवकों ने वहां पर खड़े टोल के टीसी रामजी राय के साथ-साथ इंचार्ज प्रवीण और मिथलेश के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार होने लगे। टोल पर मारपीट होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किसी प्रकार सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने छोटू नाम के युवक और उसके दो अज्ञात साथियों को पकड़ लिया।
क्या कहते हैं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक
इस मामले में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ने बताया कि टोल पर मारपीट करने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टोल प्रबंधक की ओर से जो तहरीर दी गई है, उस आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
tool