Hapur Crime News Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur): यूपी के जनपद हापुड़ की थाना सिम्भावली पुलिस की चैकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश गढ़मुक्तेश्वर थाने का टाॅप-10 हिस्ट्रीशिटर बदमाश है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नया बांस रेगुलेटर के पास पुलिस टीम संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक अपाची बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
यह किया गया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक अपाचे बाइक बरामद की गई है।
कौन है घायल बदमाश (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि घायल/गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम सोनू पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम अठसैनी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ बताया है । जबकि उसके फरार साथी की भी पुलिस तलाश कर रही है।
गढ़मुक्तेश्वर थाने का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर है घायल बदमाश (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश थाना गढ़मुक्तेश्वर का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसके विरुद्ध गोकशी व गैंगस्टर एक्ट आदि अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।