Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News नगर के एक मुरब्बे के व्यापारी को साइबर अपराधियों ने बातों में फंसाकर 2.54 लाख रुपये अपने खातों में आॅनलाइन ट्रांसफार्मर करा लिए। पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
नवी करीम चण्डी मन्दिर हापुड निवासी करण सिंह कर्दम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह आचार-मुरब्बे का व्यापार करता है। 8 जून 2023 की सुबह सन्दीप रावत ने उसके मोबाइल पर फोन कर कहा कि 8 टीन मुरब्बे के शिवा पब्लिक स्कूल पर न्यू शिवपुरी में भेज दो । उसने कहा कि सामान मिलने के बाद वह मयूरी चालक को भुगतान कर देगा। बताए गए पते पर मयूरी चालक विक्रम सामान लेकर पहुंच गया। इसी बीच सन्दीप रावत का दोबारा फोन आया जिसमें कहा गया कि उनका आर्मी डिपार्टमेंट है। उसके जो अफसर मुरब्बे या माल की पेयमेंट देंगे । उनके डिपार्टमेंट के एचआर मैनेजर है और डिपार्टमेंट के इंचार्ज है।
बातों में फंसाकर एेसी की ठगी (Hapur Crime News)
इसके बाद उनके पास एक फोन आया। जिसने बताया कि अपनी नाम कुलदीप सिंह बताते हुए बताया कि वह मेरठ आर्मी का एकाउंटेंट अधिकारी है। हम जो आपसे बात कर रहे है आपकी और हमारी सारी बात हमारे आर्मी डिपार्टमेंट में रिकार्ड की जाती है। आरोपी ने एक फोन नंबर देते हुए कहा कि इस पर पहले आप 5रुपये डालो और वह उनकी सारी रकम का आॅनलाइन पेयमेंट उनके पेटीएम एकाउंट में भेज देंगे। पीड़ित ने पांच रुपये पेटीएम कर दिए। इसके बार उसके पेटीएम पर दस रुपये आए।
फिर एक अन्य व्यक्ति का आया फोन (Hapur Crime News )
कुलदीप सिंह ने फोन द्वारा दस रुपये उनके खाते में आने के बारे में पूछा। कुलदीप सिंह ने फिर उनसे उल्टा कहा है आर्मी डिपार्टमेंट का रूल है कि हम जिससे व्यापार कर रहे है। यह आदमी सही इसलिये उनके खाते में 11995रुपये डाल दें। पीड़ित ने उनकी बातों में आकर 11995 रुपये का पेमेंट कर दिया। आरोपी ने कुलदीप सिंह को बातों में फंसाकर कई बार में कुल 254833 रुपये अपने खाते में ट्रांसफार्मर करा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने 1930 पर फोन कर और पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने आरोपियों को पकड़ कर उसकी धनराशि वापस दिलाने का अनुरोध किया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur Crime News)
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संदीप और कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।