Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News यूपी के जनपद हापुड़ की थाना हाफिजपुर पुलिस ने ट्रांसफार्मरों के पार्ट्स चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे / निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी किए हुए ट्रांसफार्मर के पार्ट्स, अवैध असलहा, चोरी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल बरामद की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं विद्युत तार चोरों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हाफिजपुर पुलिस ने ट्रांसफार्मरों के पार्ट्स चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मौनित निवासी ग्राम नीमखेडा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, सलमान उर्फ सोनू ग्राम जेवरी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ, साजिद निवासी ग्राम जेवरी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ हैं।
यह किया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफार्मर के पार्ट्स (6 कोल तांबा व 1 बुसि रोड एलटी पीतल की व 3 बुसबार पती तांबा की,5 कोल तांबा, चोरी करने के उपकरण, एक अवैध तमंचा, कारतूस, दो चाकू और घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की हैं।
शातिर चोर हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर/ विद्युत उपकरण चोर हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, बुलंदशहर में चोरी, विद्युत चोरी समेत अन्य धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।