Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News जनपदीय एसओजी व थाना हापुड़ देहात पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने फर्जी पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि दो आरोपियों को मेरठ रोड स्थित आरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, फर्जी आधार कार्ड बनाकर जिन व्यक्तियों के आपराधिक इतिहास होते थे उनके पासपोर्ट भी बनवाए जाते थे, तथा ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाया जाता था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी एक क्लोन वेबसाइट के माध्यम से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाते थे और लोगों से पैसे लेकर इस तरह के नकली प्रपत्र बनाते थे। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
यह किया गया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 39 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 04 फर्जी आधार कार्ड, 02 मोबाइल फोन व 1,770/- रुपये नकदी बरामद की गई है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सलीम निवासी ग्राम भाड़ेपुर थाना मवाना जनपद गाजियाबाद । प्रदीप चौहान निवासी म0नं0 169 गली नंबर 01 सेवा नगर थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद हैं।