Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News बाबूगढ़ पुलिस ने बकरी चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पशु बेचकर लिए गए 9500 रुपये और अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बनखंडा निवासी विशाल कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी चार बकरी व उसके गांव के राहुल की पांच बकरी चोरी कर ली गई है। इस सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पशु चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं, जिनके बारे में जांच की जा रही है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गुफरान पुत्र गुलजार निवासी चौधरान पट्टी मौ० कुरैशियान थाना बड़ौत जनपद बागपत व इमरान पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी मोती कॉलोनी थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ हैं।
यह किया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए पशुओं को बेचकर प्राप्त 9,500/- रुपये, एक अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।