Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur) : Hapur Crime News पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके कानों के कुंडल और दो हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित के परिजन ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
जानकारी के अनुसार मोहल्ला मढ़ेया जाटान निवासी मुन्नी देवी किसी काम से घास मंडी तक गई थी। रास्ते में अज्ञात युवक ने अपने आप को गांव महमदपुर निवासी ओमवती का पुत्र बताया था। युवक ने वृद्ध महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर कानों के सोने के कुंडल व दो हजार रुपए की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गया। नशीला पदार्थ खाने से वृद्ध महिला की तबियत बिगड़ गई। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वृद्ध महिला को घर भेज दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur Crime News)
पिलखुवा पुलिस का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिली है। पुलिस टीम आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रखी है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।