Hapur Crime News khabarwala 24 Hapur Crime News : (गौरव शर्मा) पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चारा लेने के लिए गई महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने एक हत्यारोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक दरांती, मृतका की चप्पल,दो प्लास्टिक की बोतलों से दूध और जूस बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
सीओ पिलखुवा ने बताया कि लखपत की मढैय्या के रहने वाले विनोद कुमार ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी अमरेश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसकी जांच उपनिरीक्षक रंजीत सिंह द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान पता लगा था कि अमरेश का पड़ोस में रहने वाले मामचंद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने आरोपी मामचंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता लगा कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अमरेश की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी है। जिसके बाद आरोपियों ने उसके शव को जटपुरा के जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी मामचंद की निशानेदही पर शुक्रवार को सड़ी-गली अवस्था में शव बरामद कर लिया था।
सीओ ने बताया कि मृतका के शव को जंगली जानवर खा गए थे और शव में कीड़े भी पड़ रहे थे। महिला का शव मिलने के बाद परिजनों को मौके पर बुलाया गया तो उन्होंने महिला के शव की शिनाख्त की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मामचंद को गिरफ्तार करते हुए दरांती, मृतका की चप्पल, मोबाइल फोन, मृतका के कपड़े, दो प्लास्टिक की बोतल जिसमें दूध और जूस बरामद कर लिया है। आरोपी के फरार साथियों की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।