Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur:कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास कालोनी में गीजर ठीक कराने आए एक युवक के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जान से मारने की नीयत से कई बार वार कर उसे बेहोश कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी ।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरद्वारी नगर निवासी अंकित कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपना पानी का गीजर ठीक कराने के लिए आया था। आवास विकास टंकी चौराहे पर तीन लडको ने उसके पीछे से वार किया और लोहे की पंच और कड़ा जैसे धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर जान से मारने की कोशिश की। इससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम कबट्टा निवासी विकास, शिवम और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।