Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अनवरपुर में खाना खाना के बाद टहल रहे तीन युवकों के साथ चार युवकों ने मारपीट कर दी और चाकू से वार कर दिया। घायल एक युवक का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला (Hapur Crime News)
ग्राम अनवरपुर निवासी सुभाष तोमर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 10 नवंबर की शाम को उसका लड़का अमन अपने साथी अंकित, विशाल , आकाश निवासी ग्राम अनवरपुर थाना पिलखुवा के साथ खाना खाने के बाद गांव के बाहर ही टहल रहे थे। रामधाम के पास दो बाईकों पर सवार वंश , आकाश , आशीष , विपिन आये और उसके पुत्र अमन व उसके साथियों के साथ मारपीट करने लगे, तथा चाकू मारकर सभी को घायल कर दिया । जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। घायल अमन का उपचार के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
पुलिस ने वारदात का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।