Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महिलाओं और भोले भाले लोगों से धोखाधड़ी व टप्पेबाजी नगदी और आभूषण ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास मालगोदाम के पास से लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह भोले भाले लोगों को लालच देकर उनके आभूषण ठग लेते थे। किसी न किसी बहाने से महिलाओं के सोने व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो जाते थे। फर्जी नोट की गड्डी दिखाकर भी झांसे में ले लेते थे।
इन वारदातों को दिया अंजाम (Hapur)
थाना प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने कोतवाली क्षेत्र में दो वारदातों को अंजाम दिया है। 21 दिसंबर 2024 को थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर निवासी कोमल देवी गांव की एक महिला के साथ बैंक में पास बुक बदलने के लिए जा रहा थी।
जैसे ही वह गढ़ रोड पर बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उनके कानों के एक जोड़ी बड़े कुंडल, दो जोड़ छोटे कुंडल और एक ओम का लोकेट ठग कर फरार हो गए थे। इसके अलावा 22अक्टूबर को अतरपुरा चौपला के पास आनंद विहार कालोनी निवासी कमलेश देवी को बातों में फंसाकर कुंडल, चुटकी, पायल आदि ठग कर फरार हो गए थे।
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सुल्तानपुरी थाना सुल्तानपुरी दिल्ली निवासी हिमांशु और सूरज हैं।
यह किया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 6,500 रुपये, 3 जोड़ी कुंडल, 2 जोड़ी बाली व एक गले का ओम लॉकेट बरामद किया है। आरोपी शातिर ठग हैं। रास्ते में घुम फिरकर भोले-भाले लोगों व महिलाओं को चालाकी से बातों में उलझाकर उनके रूपये व कीमती आभूषण आदि की ठगी कर टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देते थे।