Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की थाना कपूरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत एक शातिर अपराधी द्वारा साइबर अपराध कर अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति (मकान) कीमत करीब 24,44,668 रुपये को कुर्क किया गया। आरोपी ने अपनी मां के नाम दिल्ली में मकान खरीदा था।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कपूरपुर थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि शातिर अपराधियों के खिलाफ एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पुलिस द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत कपूरपुर पुलिस ने पिलखुवा थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट से संबंधित आरोपी सुलेमान नगर मुबारकपुर नागलोई दिल्ली, हाल पता विकास नगर थाना रनहोला दिल्ली निवासी आलोक कुमार की 22,44,668 रुपये की सम्पत्ति कुर्क की है।
जब्तीकरण की कार्रवाई की गई (Hapur)
उन्होंने बताया कि आरोपी आलोक कुमार शातिर किस्म का साइबर ठग है जिसके द्वारा सुसंगठित गैंग बनाकर अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु अवैध संसाधनों से धन अर्जित कर अपनी माता के नाम दिल्ली में मकान खरीदा गया था जिसके जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है।