Khabarwala 24 News Hapur: Hapur साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी किसी न किसी माध्मय से लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठग रहे हैं। एेसे ही एक मामला सामना आया है। थाना हापुड़ देहात में ग्राम असौड़ा निवासी युवक ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया गया कि अज्ञात आरोपियों ने टेलीग्राम पर टास्क देकर उससे दो लाख रुपये ठग लिए।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
ग्राम असौड़ा निवासी किंग त्यागी ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है । पहले उसे एक वहाट्सएप ग्रुप पर जोडा गया उसके बाद टेलीग्राम के माध्मय से टाॅस्क पूरा करने के नाम पर उसके द्वारा दो खातो और यूपीआई के माध्यम से ठगो ने अपने अलग अलग दो बैंक खातो और साथ ही 5 यूपीआई के जरिए करीब दो लाख रुपये मंगाकर ठग लिए गए। पीड़ित ने अनुरोध किया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उसके पैसे वापस कराए जाएं।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।