Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में साइबर ठगों शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर 9.10 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला शिवदयालपुर मजीदपुरा निवासी मोहम्मद शाहिद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस बताया गया कि उसके मोबाइल पर 19 जुलाई को एक वाट्स एप ग्रुप जोड़ा गया। उक्त ग्रुप में शेयर बाजार ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी जाने लगी। इसी बीच मोबाइल पर उक्त ग्रुप में लिंक आया।
पीड़ित द्वारा लिंक पर क्लिक करने पर सीआईओ राहुल मितल के वाट्स एप पर जुड़ गया, जिसके द्वारा शेयर बाजार ट्रेडिंग में अपना धन निवेश कर मुनाफा कमाने के संबंध में बताया। 2 अगस्त को पीड़ित को उक्त ग्रुप के माध्यम से बताया गया कि जल्द ही एक एप लांच किया जा रहा है जिसमें शेयर बाजार ट्रेडिंग की जानकारी दी जाएगी तथा अपना धन निवेश कर मुनाफा कमाया जा सकता है।
मुनाफा देकर पीड़ित को विश्वास में लिया (Hapur)
इसी दौरान उक्त ग्रुप में एक लिंक आया, जिसमें बताया गया कि यह सानवी मेहता का है और ये अब आगे शेयर बाजार ट्रेडिंग के बारे में इनके द्वारा बताया जाएगा।
पीड़ित ने लिंक क्लिक कर सानवी मेहता के साथ वाट्स एप पर जुड़ गया। सानवी मेहता ने आदित्य बिरला मनी लिमिटेड के नाम से एप्स इंस्टोल करने का लिंक ग्रुप में भेजा। पीड़ित ने लिंक के माध्यम से उक्त ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टोल कर लिया तथा उसकी प्रकिया पूर्ण कर उसका संचालन करने लगा। शुरू में उक्त एप के द्वारा थोड़ा बहुत मुनाफा देकर पीड़ित को विश्वास दिलाया कि उक्त एप सही प्रकार से कार्य कर रहा है।
9.10 लाख रुपये की ठगी की वारदात को दिया अंजाम (Hapur)
पीड़ित द्वारा विभिन्न तिथियों पर आरोपियों के कहने पर विभिन्न खातों में 9.10 लाख रुपये जमा कर दिए, परन्तु उसके बाद भी उक्त लोगो द्वारा लगातार धनराशि जमा करने को कहा गया। पीड़ित द्वारा और धनराशि जमा करने में असमर्थता जाहिर करने पर आरोपियोंद्वारा कहा गया कि यदि तुमने और धनराशि जमा नहीं की तो तुम्हारी यह धनराशि भी जब्त कर ली जाएगी। पीड़ित ने धनराशि जमा करने से मना करने पर उक्त लोगो द्वारा एप बन्द कर दिया। तब जाकर उसे पता चला कि पीड़ित से धोखे व चालाकी से संगठित गिरोह बनाकर अंकन 9,10,000 रूपये हड़प लिये है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।