Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने 1.63 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित एक एटीएम से रुपये निकालने आया था और उसका कार्ड मशीन में ही फंस गया। आरोपियों ने पीड़ित के खाते से 11 बार में उसके खाते से 1.63 लाख रुपये निकाल लिए। एसपी के आदेश पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गांव शाहपुर जट्ट निवासी आदेश ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि 11 अगस्त को वह बाबूगढ़ छावनी स्थित मुख्य चौराहा पर लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पांच हजार रुपये निकालने के लिए आया था। जब उसने रुपये निकाले तभी अचानक से उसका कार्ड मशीन में ही फंस गया। एटीएम मशीन से कार्ड नहीं निकलने पर पीड़ित ने मशीन पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दी। फोनकर्ता ने उसे बताया कि सर्वर में दिक्कत होने की वजह से अभी कार्ड नहीं निकल सकता। मशीन काे ठीक करने के लिए कर्मचारी आएंगे तभी कार्ड उसे वापस मिल सकेगा। फोनकर्ता की बातों पर विश्वास कर वह अपने घर अा गया था।
11 बार में इस प्रकार निकाले गए रुपये (Hapur)
पीड़ित ने बताया कि साइबर ठगों ने उसके खाते से 11 बार में क्रमशः 10000, 10000, 10000, 5000, 5000, 5200, 20300, 20200, 9800, 5000, 5200 कुल 106300 रूपये निकाल लिए। जब पीड़ित ने एटीएम मशीन के ऊपर लिखे नंबर पर फोन करने का प्रयास किया तो फोन नंबर नहीं मिला।थोड़ी देर बाद उसके व्हाट्स एप पर फोन आया। जिस पर बताया गया कि बैंक की गलती की वजह से धनराशि काटी गई है। जब वह बैंक में जानकारी करने पहुंचा तो पता लगा कि बैंक ने किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं काटी। जिसके बाद पीड़ित ने बताया कि जब वह रुपये निकाल रहा था तो दो युवक वहां खड़े हुए थे। जो बाद में बाहर सड़क पर खड़ी सफेद रंग की ब्रेजा कार में बैठकर चले गए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी (Hapur)
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।