khabarwala 24 News Hapur: Hapur साइबर अपराधी आए दिन किसी न किसी के साथ नए नए तरीकों से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एेसे ही एक मामला गढ़मुक्तेश्वर में सामने आया है। जहां एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने 2.31 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता के पति ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मंडी जवाहरगंज निवासी अर्पित ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को दिया। जिसमें बताया गया कि उसकी पत्नी प्राची गर्ग का सेविंग एकाउंट बुलंदशहर जनपद के जंगीराबाद स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में है । 13 सितंबर से 15 सितंबर तक 13 बार में साइबर ठगों ने खाते से 231000 रुपये निकाल लिए। पैसे निकलने की जानकारी मिलने पर उनके होश उड़ गए क्योंकि उन्होंने खाते से कोई पैसा नहीं निकाला।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur)
एसपी के आदेश पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, प्रयास है कि जल्द से जल्द मामले की पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ा जा सके।
तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध के मामले (Hapur)
साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी से जुड़े लोग नए नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। कभी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से जानकारी ले रहे है, तो कई खातों से पैसे उड़ा रहे हैं। हालांकि साइबर क्राइम थाना पुलिस समय समय पर लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक कर रही है।