Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला हरजसपुरा निवासी एक युवक से श्रम विभाग का कर्मचारी बताकर साइबर ठगों ने उससे 94000 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम में तहरीर दी है।बता दें कि साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग आए दिन किसी न किसी तरह से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मोहल्ला हरजसपुरा निवासी प्रेम सुंदर ने बताया कि उसका इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता है। सोमवार को उसके फोन नंबर पर एक नंबर से कॉल आई। आरोपी ने अपने आप को श्रम विभाग का कर्मचारी बताया। आरोपी ने उससे कहा कि तुमने जो श्रम कार्ड बनवाया है, उस खाते में 4500 रुपये भेजने हैं। बताया गया कि इसके बाद आरोपी ने उसके खाते में एक रुपये भेजा। आरोपी ने उसके पास दो ओटीपी भेजे। पीडि़त ने दोनों ही ओटीपी के नंबर आरोपी को बता दिए। इसके बाद उसके खाते से 94000 हजार रुपये कट गए। तब जाकर उसे धोखाखड़ी का पता चल रहा था।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
साइबर थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। साइबर पुलिस का कहना है कि अगर किसी के साथ साइबर अपराध होता है तो तुरंत 1030 पर या फिर थाना साइबर पर सूचना दी जाए, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।