Saturday, February 22, 2025

Hapur साइबर ठगों ने युवक को झांसे में लिया, शेयर बाजार में मुनाफे के नाम पर की ठगी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव चितौली निवासी युवक को साइबर ठगों ने बातों में फंसा लिया। शेयर बाजार में अच्छे मुनाफे का लालच देकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

 

ग्राम चितौली निवासी मोहित शर्मा ने हाफिजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि तीन नवंबर 2024 को शेयर बाजार में अच्छे मुनाफे का झांसा देकर उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोरच्यून एलायंस 164 व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा गया था। इसके बाद उनसे प्ले स्टोर से ब्लक एफएस परो एप डाउनलोड कराया गया था। इसी एप पर उनका ओटीसी ट्रेडिंग खाता खोलकर उन्हें अच्छे मुनाफे का झांसा दिया गया था। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस एप में उनके पैन कार्ड व बैंक खाते की जानकारी भरवाकर अधिक से अधिक धनराशि जमा करने की बात कही थी।

मुनाफा कमवाया दिया पैसे लगाने का लालच (Hapur)

आरोपियों द्वारा एप पर धनराशि जमा कराते समय प्रत्येक 30 मिनट के बाद उन्हें एक नया बैंक खाता दिया जाता था। आरोपियों ने कुछ मात्रा में दो तीन बार मुनाफा भी कमवाया जोकि इनके एप पर ही था। 14 नवंबर को आरोपियों ने उनसे एक लाख रुपये आईपीओ में लगाने को कहा था। उनके पास इतनी धनराशि नहीं है तो आरोपियों ने उनसे दो सौ रुपये तक मुनाफा होने की बात कही थी। आरोपियों के कहने पर उन्होंने आईपीओ में एक लाख रुपये लगा दिए। जिसमें शेयर की संख्या भरने का विकल्प नहीं दिया गया था। 18 नवंबर को उनकी एक लाख रुपये की धनराशि काटकर आरोपियों ने उन्हें 15 हजार शेयर आवंटित कर दिए थे।

पीड़ित का खाता किया लाॅक (Hapur)

इसके बाद आरोपियों ने उनसे दो लाख रुपये ओर आईपीओ में लगाने को कहा था। मना करने पर आरोपियों ने एप पर 2.30 लाख रुपये का लोन कराकर आईपीओ की पेमेंट कर दी थी। लोन चुकाने का दबाव बनाकर व लीगल कार्रवाई करने की धमकी देकर आरोपियों ने उनका ओटीसी ट्रेडिंग खाता लॉक कर दिया था। इसके बाद आरोपियों ने उनकी एक लाख रुपये की धनराशि जब्त कर ली गई। इससे आईपीओ के बेचने व धनराशि की निकासी पर रोक लग गई। जबकि आईपीओ में लगभग 6.09 लाख रुपये की धनराशि थी।

 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur )

हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच में लगी है पूरा प्रयास है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।

Hapur
Hapur
add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles