Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ददायरा फ्लाई ओवर के पास कैंटर की चपेट में आकर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह ग्राम ट्याला निवासी हामिद है। वह साइकिल पर सब्जी लेकर मंडी में बेचने के लिए जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया। कैंटर चालक मौके पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ददायरा फ्लाई ओवर पर रविवार की सुबह को कैटंर की चपेट में आकर साइकिल सवार एक व्यक्ति मौत हो गई। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह ग्राम ट्याला निवासी हामिद है। इस पर मृतक के परिजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन ने पुलिस बताया कि वह सब्जी बेचने के लिए साइकिल पर सवार होकर नवीन मंडी जा रहे थे।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं कैंटर को पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।