Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर कबेले रोड पर ससुर के साथ लाठी डंडों, धारदार हथियार से वार कर फायरिंग करने वाले दमाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में शामिल अन्य फरार अारोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कोतवाली में गोला कुआ कालोनी आशियाना के सामने बुलंदशहर रोड निवासी फैसल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 4 अगस्त की रात को उसके पिता रईस अपनी गते की दुकान स्थित मोहल्ला मोती कालोनी से घर वापस आ रहे थे, तभी रास्ते में कार सवार आवास विकास कालोनी निवासी बहनोई जुनैद, साबिर, असगर, शुऐब, कोटला मेवातियान निवासी दानिश, छोटा व नवाजीपुरा निवासी सरताज अपने हाथो में लाठी डंडे व धारदार हथियार एवं तमचो से लैस होकर उसके पिता के साथ गाली गलौज करते हुए जुनैद, सरताज, दानिश ने एक साथ होकर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया था। जैसे तेसे उसका पिता ने कैंटर के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि आरोपी दमाद जुनैद को ईदगाह गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा