Khabarwala 24 News Hapur: Hapurउत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक प्राइवेट बस का खतरनाक सफर का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो पर यातायात पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस बस की छत पर यात्री बैठकर यात्रा कर यातायात नियमों का उल्लंघन के साथ साथ जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
यह वायरल वीडियो जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे -9 के अल्लाहबक्सपुर टोल प्लाजा का बताया जा रहा हैं। “X” पर यूजर पंकज त्यागी नें हापुड़ पुलिस को टैग करते हुए वीडियो वायरल किया हैं। जिसमें यूजर नें लिखा कि “डग्गामार बसों की छतो पर बैठकर यात्री कर रहें सफर, हादसे की आशंका, बस माफिया लोंगो की जान को खतरे में डालकर छत पर बैठ कर वसूल रहें मोटा किराया, वायरल वीडियो ब्रजघाट टोल की हैं
“वही जनपद में परिवहन विभाग की बसों के साथ ही कई प्राइवेट बसें भी चलती हैं।यहां से निकलने वाली प्राइवेट बसें यात्रियों को ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाती हैं। अधिकतर प्राइवेट बसें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करती हुए सड़क पर दौड़ती हैं। जनपद के दिल्ली-लख़नऊ नेशनल हाइवे 9 पर और अन्य मार्गो पर जाने वाली सड़कों पर अक्सर यह नजारा देखने को मिल जाता है।
#हापुड़.. डग्गामार बसों की छतों पर बैठकर यात्री कर रहे हैं सफर, हादसे की आशंका.. बस माफिया लोगों की जान को खतरे में डालकर छत पर बैठ कर वसूल रहे मोटा किराया, वायरल वीडियो #बृजघाट_टोल की है। #hapur #viralvideo @hapurpolice @UPGovt @InfoDeptUP@uptrafficpolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/k3oo6kk429
— Pankaj tyagi (@Pankajk78010533) March 17, 2025
यातायात पुलिस ने काटा दस हजार का चालान (Hapur)
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर यातायात पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बस का दस हजार रुपये का चालान कर दिया है। यातायात पुलिस ने अनुरोध किया है कि एेसा कोई कृत्य न करें जिससे खुद को या किसी और को परेशानी का सामना करना पड़े।
क्या बोले यातायात प्रभारी (Hapur)
यातायात प्रभारी छवि राम नें बताया कि, समय-समय अभियान चलाकर हाइवे पर चेकिंग चलाकर कार्यवाही की जाती हैं। वायरल वीडियो को सज्ञान में लेकर यातायात पुलिस नें बस का दस हजार रुपए का चालान किया है।वही उन्होंने ऐसे वाहन मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि ओवरलोड करके सवारियों को ना बैठायें , यदि ऐसा करते हैं तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगा।



