Khabarwala 24 News Hapur: (विजय शर्मा) युवा प्रेरणा परिषद, हापुड़ के तत्वावधान में परिषद के अध्यक्ष सौरभ सर्राफ के निवास पर बसंतोत्सव एवं श्री विष्णु प्रिया जी आविर्भाव दिवस पर संकीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें परम संत श्रद्धेय डॉ श्री भीष्म कपूर जी (भैया श्री किशोरी जू के) ने उपस्थित भक्तों को अपनी मधुर वाणी से भक्ति रस में सराबोर किया ।
भजन पर थिरकने को मजबूर हुए (Hapur)
संकीर्तन में सखी री बरसाने में आज लाडली प्यार लुटाती है एवं आज ब्रज में होरी रे रसिया भजन पर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में ठाकुर जी का पीले फूलों से भव्य दरबार सजाया गया।अध्यक्ष सौरभ सर्राफ ने बताया कि बसंत पंचमी से ही ब्रज में 40 दिन चलने वाली होरी उत्सव का शुभारंभ होता है।उन्होंने बताया कि आज ही के दिन चैतन्य महाप्रभु की अर्धांगिनी श्री विष्णु प्रिया जी का जन्मोत्सव भी है ।
अतिथियों को किया सम्मानित (Hapur)
परिषद के सचिव योगेश कसेरे ने सभी अतिथियों को पटका व माला पहनाकर सम्मानित किया और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों ने बसंती प्रसादी का आनन्द प्राप्त किया ।
इनका रहा सहयोग (Hapur)
कार्यक्रम को सफल बनाने में वेद कुमार गोयल, अद्वैत गोयल , केशव राम, शिवांक सिंहल, गौरव शर्मा, मोहित गोयल (ए सी वाले), आशुतोष रस्तोगी, सुरभित गुप्ता, ब्रह्म प्रकाश गुप्ता, अनिता गोयल, विनीता गोयल, इति शर्मा, सपना मित्तल आदि का विशेष सहयोग रहा ।