Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (अमजद खान)। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव भरना के जंगल में एक नलकूप की हौज में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार ग्राम भरना के जंगल में एक हौज में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर सीओ वरुण मिश्रा और थाना प्रभारी श्यौपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक की पहचान बुलंदशहर जनपद के गांव रमपुरा निवासी राजेंद्र के रूप में हुई। फारेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
परिजन मौके पर पहुंचे (Hapur)
वहीं राजेंद्र की मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया था। मृतक के भतीजे सोनू ने बताया कि उसके चाचा शनिवार को खेत पर गए थे। शाम को वह अचानक गायब हो गए। रात भी उनकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं नहीं चल सका। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।