Khabarwala 24 News (Hapur) (अमजद खान): Hapur बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी थी। मृतक का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा मिला। इस हत्याकांड से गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ज्ञानेंजय सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार गांव शेरपुर निवासी मृतक सईद का परिवार गाजियाबाद में रहता है। वह गांव में अकेला रहता है और आम के बाग की रखवाली करने का काम करता है। शनिवार की सुबह को पड़ोसियों ने देखा कि सईद का शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा है। इसे देख उनके पैरो तले जमीन खिसने लगा। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सोते समय उनकी हत्या की गई है। सईद की मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
गाजियाबाद रहता है मृतक का परिवार
बताया गया कि मृतक के दो पुत्र हैं दोनों गाजियाबाद में नौकरी करते हैं। मृतक की पत्नी भी उनके पास ही रहती है। मामले की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव देख उनमें कोहराम मच गया। किसी तरह गांव के लोगों ने उन्हें सांत्वना देते हुए संभाला।
पुलिस मौके पर पहुंचे (Hapur)
वारदात की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, थाना प्रभारी बहादुरगढ़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहते हैं एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि सईद नाम के व्यक्ति का शव सुबह के समय मिला था। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।