Khabarwala24 News Hapur: जनपद Hapur के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव हरोड़ा में स्थित एक ईख के खेत मे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
Hapur की सिंभावली थाना पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह कुछ किसान खेतों में कार्य करने के लिए गए थे।तभी ईख के खेतों के बीच बनी नाली में एक युवक का शव पड़ा मिला। इससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा मौत का कारण (Hapur)
सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया शव को Hapur स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि आसपास के थानों को शव मिलने की सूचना दे दी गई है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त हो सके, ताकि मामले का पर्दाफाश किया जा सके।
